बुरी फसी ममता शेख के चक्कर में
आप सभी को पता होगा पश्चिम बंगाल में इन दिनों शाहजहां शेख का मामला पूरा चर्चा में है। सीबीआई ईडी शेख को अपनी कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट से गुहार लगा रहे है। लेकिन ममता है के मानती नही।ये ममता को भी ले डूबेगा अब
अब कोर्ट ने खुद ईडी को ममता सरकार के खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवमानना करने पर याचिका दायर करने का आदेश दे दिया है।
आपको पता होगा शाहजहां शेख शुरुआत में सुर्खियों में तब आया था जब उसने टीएमसी यानी ममता की ही पार्टी की एक महिला नेता का शारीरिक शोषण किया और उसके बाद और भी बहुत सी महिलाएं भी सामने आई जिन्होंने आप बीती बताई।
कुछ औरतों के परिवार वालों को तो ये तक कहा जाता था की जिंदा तो मिल गई न इसी बात का शुक्र मानो और जुबान मत खोलना।
वहा के गरीब स्थानीय लोग इसी को अपनी किस्मत मान कर जी रहे थे।
लेकिन उसके बाद जब मामला राष्ट्रीय मीडिया में उठा तो देश की सरकार हरकत में आई उसके बाद जांच चली तो राशन घोटाले में भी शाहजहां शेख आरोपी पाया गया।
उसके बाद जब ईडी छापेमारी करने गई तो उसकी टीम पर भी हमला किया गया।
कोर्ट अब इस मामले में बहुत सख्त हो गया है लेकिन ममता बनर्जी है की उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
अब देखना ये है कोर्ट क्या फैसला देता है।
ममता किसी भी कीमत पर सीबीआई या ईडी को शाहजहां शेख नही देना चाहती वो चाहती है जांच राज्य सरकार ही कराए।
क्युकी, अगर सीबीआई जांच करेगी तो हो सकता है ममता सरकार का या उनके बड़े नेताओं का भांडा फोड़ दे।
#समाचार #news
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें