3 दिन देश में जश्न का माहौल ऐसा क्या हो गया। Anant radhika wedding
आखिर क्या है जामनगर गुजरात में जो रातों रात सुर्खिया बन गई?
जैसा कि आप सबको पता ही है ।
अंबानी परिवार देश के अमीर परिवारों में से एक है।
और उस परिवार के युवराज का नाम है अनंत।
अनंत अंबानी की शादी है दुल्हन का नाम है राधिका मर्चेंट।
अंबानी के घर में शादी हो और उसकी धमक दुनिया में न हो ऐसा हो सकता है?
शादी तो है गुजरात के जामनगर में, लेकिन दुनिया भर से मेहमान इस शादी में शामिल होने आ रहे हैं।
अनंत अंबानी की शादी वैसे तो जुलाई माह में है। लेकिन अभी उनके यहां 3 दिन का pre wedding प्रोग्राम चल रहा है। वो भी इतना भव्य की 51 हजार तो केवल स्थानीय लोग हैं जिन्हें भोजन कराया जा रहा है।
साथ ही दुनिया भर की मशहूर हस्तियां भी आ रही हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की बेटी भी आज इंडिया पहुंच गई है।
वही रिहाना जैसी मशहूर हस्तियां भी भारत में आ रही हैं।
बिल गेट भी भारत पहुंच चुके है, सचिन तेंदुलकर महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी के साथ आए धोनी अपने पुराने लुक में नजर आए जैसे लंबे बाल में वो रहा करते थे। अंबानी परिवार इसे यादगार बनाने में कोई कमी नही छोड़ रहा है। ऐसी ही जानकारी के लिए हमे फॉलो करे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए side में क्लिक करे।
पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। धन्यवाद।
#jamnagar #gujrat #mukeshambani #anantambani #radhikamarchant #wedding #prewedding #news #dainikjagran #aajtak #indiatoday #khabrilaal.online #bhaskar #hindustantimes #bussiness
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें