भारत पाकिस्तान मैच कल यहां दिखेगा फ्री में

 


भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है। यह टूर्नामेंट में दोनों टीमों का पहला ही मुकाबला होगा। भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ एक ही हार मिली है। पिछले साल दुबई में हुए टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। लेकिन इस बार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में है। ऑस्ट्रेलिया में अभी तक पाकिस्तान को एक भी टी20 मैच में जीत नहीं मिली है।

भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला रविवार यानी 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच मेलबर्न के एमसीजी पर खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।  

यहा देखे फ्री:–

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव आएगा। यहां इसे फ्री में देख सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में एक बार फिर महामुकाबला होने जा रहा है। इसे अगर क्रिकेट की दुनिया का सुपरहिट मुकाबला कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी रिश्तों के कारण अब सीरीज नहीं खेली जाती है, लेकिन इसके बाद भी भारत और पाकिस्तान के टी20 इंटरनेशनल का इतिहास बहुत पुराना है। साल 2007 के टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच हुआ था। इसके बाद से अब तक नौ बार दोनों टीमें टकरा चुकी हैं, जिसमें भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर काफी भारी है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक जो मुकाबले हुए हैं, उसमें सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं। 

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबलों के सबसे बड़े खिलाड़ी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, क्योंकि दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन कोहली ने ही बनाए हैं। उन्होंने सात मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेले हैं। इसमें उन्होंने 311 रन ठोके हैं। उनका औसत 77.75 की औसत से रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 188.25 का रहा है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन सात में से तीन बार अर्धशतक भी जमाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर आते हैं पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक। उन्होंने भारत के खिलाफ अभी तक नौ मैच खेले हैं, यानी अभी तक टी20 के सभी मुकाबलों में वे शामिल रहे हैं, उन्होंने इस दौरान 164 रन बनाए हैं, जो पाकिस्तानी टीम की ओर से सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 27.33 की औसत से रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 103.79 का रहा है। वे केवल एक ही बार अर्धशतकीय पारी खेल पाए हैं। तीसरे नंबर पर आते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज। उन्होंने भारत के खिलाफ आठ टी20 मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 156 रन दर्ज हैं। भारत के खिलाफ इन मैचों में उनका औसत 26 है, वहीं स्ट्राइक रेट 118.18 है। उनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर आते हैं भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह। उनका भी बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब बोला है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में आठ मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 155 रन दर्ज हैं। उनका औसत 25.83 का रहा है, वहीं स्ट्राइक रेट 109.92 का है। उन्होंने भी एक ही बार पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया है। 

अब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होने वाली हैं, लेकिन इस सुपरहिट मुकाबले के टॉप 4 बल्लेबाजों में से केवल विराट कोहली ही इस मुकाबले में नजर आएंगे। वहीं भारत के युवराज सिंह और पाकिस्तान के मोहम्म्द हफीज संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने अभी रिटायरमेंट नहीं लिया है, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। यानी इस बार ऐसा पहला मौका होगा, जब भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम टी20 मैच खेलने के लिए उतरेंगी, लेकिन उसमें शोएब मलिक खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। विराट कोहली ने अगर एक भी बड़ी पारी खेली तो ये पक्का है कि वे इस लिस्ट में बहुत आगे निकल जाएंगे। साथ ही इस टॉप 4 बल्लेबाजों की लिस्ट में कुछ और खिलाड़ी एंट्री करते हुए भी नजर आ सकते हैं। 

#आईसीसी

#iccworldcup2022

#cricket

#livematch

#indiavspakistan

@iccworldcup2022

@indiavspakistan 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट